डेली संवाद, मुंबई। KSBKBT 2: पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2 आने वाला है। नए सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर तुलसी और मिहिर के किरदार में नजर आएंगे। शो की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुछ समय पहले ही प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस सिलसिले में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से मुलाकात भी की थी। हालांकि शो में मिहिर वीरानी का लीड रोल करने वाले एक्टर रोनित रॉय ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है। इस बात का खुलासा खुद रोनित ने किया है।
हाल ही में ई-टाइम्स को दिए दिए इंटरव्यू में रोनित रॉय (Ronit Roy) ने शो की वापसी पर कहा है, मुझे खुशी है कि वो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन अफसोस कि ये मेरे लिए कारगर नहीं रहा। ये एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने अपनी जिंदगी के 8 साल इस शो में काम किया है। मैं मेकर्स और सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को शुभकामनाएं देता हूं। इसे देखने के लिए एक्साइटेड हूं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आगे रोनित रॉय ने शो ठुकराने पर कहा, मैं लंबे समय तक शो करने या लंबे समय तक टीवी पर बने रहने के खिलाफ हूं। जैसा कि मैंने बताया है कि टीवी पर अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। जब मैंने शुरुआत की थी तब से 25 साल बीत चुके हैं और दुनिया काफी बदल चुकी है। टीवी के संबंध में कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत है। इसलिए एक बार ऐसा होने के बाद ही मैं वापस आऊंगा। जब तक, मैं जहां हूं वहीं खुश हूं।
स्मृति ईरानी ने साइन किया शो का कॉन्ट्रैक्ट
8 जून को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की प्रोड्यूसर एकता कपूर से मुलाकात की है। जूम की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति और अमर ने शो साइन किया है। उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
बताते चलें कि शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो बेहद पॉपुलर रहा और कई ट्विस्ट के साथ ये शो 8 सालों तक चला और टॉप पर रहा। इसी शो से स्मृति ईरानी को देश भर में पहचान मिली थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ राजनीति में कदम रखा था।
सुधांशु पांडे- कॉल आया
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि मिहिर विरानी की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता सुधांशु पांडे को भी शो में शामिल किया गया था। स्क्रीन से खास बातचीत में अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने बताया कि उन्हें कॉल आया था। उन्होंने कहा, “मुझे एक बार बालाजी से किसी ने संपर्क किया था, मुझे नहीं पता कि वह किस लिए था, और मुझसे पूछा गया कि मैं कितना चार्ज करूंगा। बस इतना ही, इससे ज्यादा कुछ नहीं है।”