डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब में बसों से सफर करने वालों के लिए खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब रोडवेज, पनबस व पी.आर.टी.सी. कांट्रैक्टर वर्कर यूनियन पंजाब के पदाधिकारियों की तरफ से पूरे पंजाब के साथ-साथ फिरोजपुर (Firozpur) डिपो में प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल व डीपो प्रधान जतिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गेट रैली की गई।
सरकार ने वायदे पूरे नहीं किए
इस दौरान प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल, जतिन्द्र सिंह, गौरव, सौरव मैनी, जसवीर सिंह, अजय कुमार व सुखपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों के साथ सता में आने से पहले कई वादें किए थे और उन्हें मांगें पूरी करने का विश्वास दिलाया था, लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी कोई मांग पूरी नहीं की है और जिसके चलते कर्मचारी संघर्ष करने के लिए मजबूर है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मानी हुई मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 30 जून को डायरैक्टर स्टेट ट्रांस्पोर्ट दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन करेंगे और यदि मुख्य मंत्री की तरफ से ट्रांस्पोर्ट विभाग गठित कमेटी ने भी मांगों का हल नहीं किया तो 10 जुलाई को मुख्यमंत्री की रिहायश पर धरना दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।