डेली संवाद, जालंधर। Train Cancel: ट्रैन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर। सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि पंजाब-चंडीगढ़ से आने वाली ट्रेने रद्द कर दी गई है। दरअसल, फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर सैक्शन में जंडियाला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 27 जून से 14 जुलाई तक बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट व शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है।
14 जुलाई तक 21 ट्रेनों को रद्द किया गया
इनमें हरिद्वार, नई दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे रूटों पर जाने वाली शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे की ओर से जारी सूची में 14 जुलाई तक जिन 21 ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी (12411-12412), अमृतसर-नंगल डैम (14505-14506), अमृतसर- नई दिल्ली (14680-14679), अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी (12054-12053), चंडीगढ़-अमृतसर (14541-14542), अमृतसर-चंडीगढ़ (12411-12412), जालंधर सिटी-अमृतसर पैसेंजर (74641), अमृतसर-कादियां (74691-74692), ब्यास-तरनतारन (74603-74605) और भगतांवाला-खेमकरण (74685-74686) जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके अलावा नई दिल्ली-अमृतसर (शान-ए-पंजाब 12497) 14 जुलाई को जालंधर सिटी पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, जबकि वापसी में अमृतसर-नई दिल्ली (शान-ए-पंजाब 12498) जालंधर सिटी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। इसी तरह नई दिल्ली, पटना, इंदौर, गोरखपुर, जयनगर, कोलकाता, टाटा नगर, नांदेड़ से अमृतसर आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। डायवर्ट की गई ट्रेनों को या तो अमृतसर-तरनतारन-ब्यास मार्ग से या पठानकोट-मुकेरियां होते हुए जालंधर सिटी मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही निकलें। रेलवे द्वारा बिना पूर्व सूचना के ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जा सकता है।
कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट
इस अवधि में दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से हटाकर अन्य रूटों पर चलाया जाएगा। इनमें 12408 (अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी), 04652 (अमृतसर-जयनगर), 18104 (अमृतसर-टाटा नगर), 22424 (अमृतसर-गोरखपुर), 19326 (अमृतसर-इंदौर),14650-14674 (अमृतसर-जयनगर), 12317 (कोलकाता टर्मिनल-अमृतसर), 12407 (न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर), 15707 (कटिहार-अमृतसर), 22446 (अमृतसर-कानपुर सेंट्रल), 22430/22429 (पठानकोट-दिल्ली जंक्शन) आदि ट्रेनें शामिल हैं।