डेली संवाद, समराला। Holiday News: शहर के दुकानदारों ने फैसला किया है कि गर्मी की छुट्टी को लेकर तीन दिन तक दुकानें बंद रहेगी। बिल्डिंग मैटीरियल एसोसिएशन समराला के दुकानदारों की गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक बैठक हुई।
सभी दुकानें बंद रहेंगी
बिल्डिंग मैटीरियल एसोसिएशन समराला (Samrala) के अध्यक्ष डॉ. परविंदर सिंह (बल्ली) व सचिव सन्नी गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 28 व 29 जून को दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। इसके सभी दुकानें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बैठक में अन्य के अलावा परमजीत सिंह रियात, नरिंदर कुमार, विनोद कुमार, गुरप्रीत सिंह, गगन गुप्ता, राजन, हनी खुल्लर, मिंटू खुल्लर, काला खुल्लर, राजू व शैला आदि मौजूद थे।
हार्डवेयर स्टोर बंद रहेंगे
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने बताया कि 27, 28, 29 जून को रेडीमेड, मनियारी की दुकानें, बर्तन स्टोर, मोबाइल शॉप, सुनार की दुकानें व किराना स्टोर बंद रहेंगे तथा 28 व 29 जून को मेडिकल स्टोर, सूट हाउस (जूते की दुकानें) व हार्डवेयर स्टोर बंद रहेंगे।