डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर का अरमान अस्पताल (Armaan Multispeciality Hospital) एक बार फिर से विवादों में है। अरमान अस्पताल के डाक्टर और अस्पताल स्टाफ पर आरोप है कि उनकी लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। महिला के परिवारवालों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिवार वालों ने अरमान अस्पताल के डाक्टर आरपीएस छाबड़ा और स्टाफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
इलाज के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के फुटबॉल चौक में स्थित अरमान अस्पताल (Armaan Multispeciality Hospital) में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद महिला के परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि अरमान अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के कारण उनके घर की महिला की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
यही नहीं ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के कुछ और अंगों से भी छेड़छाड़ की गई है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि डॉक्टर व स्टाफ पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। यही नहीं डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जाए।
Armaan Multispeciality Hospital की शिकायत
जिला गुरदासपुर के गांव नवांशाला निवासी करनजीत सिंह ने शिकायत ने बताया कि उनकी बेटी सोनम मुल्तानी स्पाइन रोग से पीड़ित थी। इलाज के लिए डॉक्टर आरपीएस छाबड़ा को दिखाया। डाक्टर छाबड़ा ने कहा कि माइनर स्पाइन सर्जरी से सब ठीक हो जाएगा।
इसके बाद 24 जून को वह सोनम को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर छाबड़ा आपरेशन के लिए दोपहर बाद करीब 4:00 बजे ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए। लगभग 5:30 घंटे बाद डाक्टर ने कहा कि सोनम के पेट में ब्लीडिंग हो गई है, ऑपरेशन करना पड़ेगा।
सर्जरी के बाद सोनम बेहोश
कारनजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पेट की सर्जरी के बाद सोनम बेहोश हो गई। डॉक्टर आरपीएस छाबड़ा व उनके स्टाफ द्वारा माइनर स्पाइन सर्जरी के दौरान की गई गलती के कारण सोनम की मौत हुई है। डॉक्टर पर आरोप है कि सोनम के शरीर के अन्य अंगों से भी छेड़छाड़ करके चीरफाड़ की गई है। पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।