डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में आज फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (F&CC) की बैठक में मेयर वनीत धीर ने करीब 6.50 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कामों को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पार्षद कविता सेठ, हितेश ग्रेवाल और निगम के अधिकारी शामिल थे।
6.50 करोड़ के काम पास
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम दफ्तर में एफएंडसीसी की बैठक मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) की अगुवाई में हुई। बैठक में 6.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के कामों को मंजूरी दी गई है। इसमें सबसे बड़ा प्रस्ताव 631 ट्यूबवेलों की मरम्मत और रखरखाव से संबंधित है। इस कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्रवार टैंडर जारी किए गए हैं। इस दौरान पिछली बैठक में रोके गए प्रस्ताव को फिर से पेश किया गया, जिसे मेयर वनीत धीर ने फिर रोक दिया है।
इन कामों को मिली मंजूरी
जालंधर नार्थ में 182 ट्यूबवेलों के संचालन और रखरखाव पर 69.85 लाख रुपये, जालंधर छावनी में 104 ट्यूबवेलों के रखरखाव पर 69.76 लाख रुपये, जालंधर सैंट्रल में 166 ट्यूबवेलों के लिए 61.47 लाख रुपये और जालंधर वेस्ट में 179 ट्यूबवेलों के लिए 70.03 लाख रुपये की अनुमानित लागत आने की उम्मीद है। अन्य कार्यों में शेड, शेड के नीचे इंटरलॉकिंग टाइलें, वरियाणा कचरा डंप पर सुरक्षा कक्ष और वाश रूम जैसी सुविधाओं का निर्माण शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 44.93 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
नगर निगम 88.95 लाख रुपये की लागत से बीएमसी चौक से बनने वाले फुटपाथ का पुनर्विकास, 97.28 लाख रुपये की लागत से शौचालयों का निर्माण, 18.45 लाख रुपये की लागत से ढिलवां में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाने, 9.78 लाख रुपये की लागत से जालंधर उत्तर में सड़क पैचवर्क और 34.25 लाख रुपये की लागत से सबमर्सिबल पंप सेट खरीदने की योजना बना रहा है।
पढ़ें एफएंडसीसी का एजैंडा