डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अगर आप भी जालंधर (Jalandhar) के मिट्ठापुर स्थित शहीद दर्शन सिंह के.पी. स्टेडियम में सैर करने के लिए जाते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अब अगर आप इस स्टेडियम में जाते है तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
एक जुलाई से लागू
दरअसल जालंधर (Jalandhar) के मिट्ठापुर (Mithapur) स्थित शहीद दर्शन सिंह के.पी. स्टेडियम में सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों को अब 2500 रुपए वार्षिक फीस चुकानी पड़ेगी। यह फैसला एक जुलाई से लागू होने जा रहा है। इसके बाद बिना एंट्री फीस के स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
स्टेडियम के बाहर लगे बोर्ड के अनुसार अगर किसी ने 3 महीने के लिए सैर करनी है तो उसे आधार कार्ड देकर आई कार्ड बनवाना होगा और 1000 रुपए एंट्री फीस जमा करवानी होगी। 6 महीने के लिए सैर करने पर 1500 रुपए फीस लगेगी।
स्थानीय निवासियों में भारी रोष
स्पोर्ट्स क्लब मिट्ठापुर द्वारा जारी इस आदेश के बाद स्थानीय निवासियों में भारी रोष फैल गया है। जो लोग यहां नियमित रूप से सैर इत्यादि करने आते हैं, वह इसे “नादिरशाही फरमान” बताते हुए विरोध जता रहे हैं।
वहीं पार्षद बलराज ने इस फ़ीस के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए आज नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम इस स्टेडियम का संचालन अपने अधीन ले और आमजन के लिए बनाई गई इस सुविधा को नि:शुल्क रखा जाए।