डेली संवाद, चंडीगढ़। Mika Singh On Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग के चलते काफी ट्रोल हो रहे हैं।
दिलजीत की आलोचना
आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स और नेताओं ने दिलजीत की आलोचना की है। अब सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) ने भी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर निशाना साधते हुए उन्हें “फेक सिंगर” बताया और इसके साथ ही कहा कि देश पहले आना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आपको बता दें कि सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी, बल्कि 27 जून को विदेशों में रिलीज होगी। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने के बावजूद, दिलजीत अपनी को-एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
मीका सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनका बयान है। इस पोस्ट में सिंगर ने दिलजीत को ‘फेक सिंगर’ और ‘गैरजिम्मेदार’ बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “ये हम सब जानते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते इस वक्त अच्छे नहीं है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो गैरजिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं।”
बॉर्डर के क्रॉस किसी भी आर्टिस्ट को अपने कंटेंट में लेने से पहले सभी को दो बार सोच लेना चाहिए, खास तौर पर तब जब बात देश के सम्मान की हो”। उन्होंने आगे कहा, “एक फिल्म थी जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे, उसका हम सबने विरोध किया था, लेकिन अभी भी कुछ लोगों को मैसेज नहीं मिला है। सबसे शॉकिंग ये है कि फेक सिंगर इंडिया में 10 शोज करके और हजारों से फैंस से टिकट खरीदवाकर अब गायब हो गया। अपने चाहने वालों को असहाय कर उन्हें धोखा दिया है”।