डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Aam Aadmi Party announces office-bearers Punjab – लुधियाना उप चुनाव (Ludhiana by Election) जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) फाइनल लड़ाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से फतेह हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने पांच हलकों में हलका इंचार्ज नियुक्त किए है। इसी के साथ 117 विधानसभा क्षेत्रों में हलका संगठन इंचार्ज लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आम आदमी पार्टी पंजाब (Punjab) के प्रधान अमन अरोड़ा (Aman Arora) और राज्य प्रभारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा पंजाब में 5 हलकों में इंचार्जों की नियुक्ति की गई है। इसमें आदमपुर, फगवाड़ा, राजा सांसी, कपूरथला व बठिंडा रूरल में हलका इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 117 विधानसभा क्षेत्रों में हलका संगठन इंचार्ज लगाए गए हैं। जिन नेताओं को यह अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।
हलका इंचार्ज की लिस्ट
विधानसभा में संगठन इंचार्ज की लिस्ट