डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में नगर निगम (Municipal Corporation Ludhiana) ने दुकानों को सील करते हुए नोटिस जारी किया है। दरअसल, अवैध रूप से मांस की कटाई करने वालों पर नगर निगम ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है, जिसके तहत 3 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
नोटिस जारी
यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा मेडिकल चैकअप के बाद मांस की कटाई के लिए हंबड़ा रोड पर जो मॉडर्न स्लॉटर हाऊस बनाया गया है लेकिन ज्यादातर मांस विक्रेता इस स्लॉटर हाऊस से चैकिंग करवाए बिना ही मांस बेच रहे हैं। जिसे लेकर नगर निगम द्वारा लगातार मांस विक्रेताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
उसके बावजूद मांस विक्रेता इस स्लॉटर हाऊस से चैकिंग करवाने को तैयार नहीं हुए। जिन्हें कई बार चेतावनी देने के बावजूद अवैध रूप से मांस की कटाई बंद न हुई तो नगर निगम एक्शन मोड़ में आ गया है। इसके तहत नगर निगम द्वारा मंगलवार को चंडीगढ़ रोड व ताजपुर रोड स्थित 3 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। कमिश्नर आदित्य ने कहा कि अवैध रूप से मांस की कटाई करने वालों के खिलाफ इस मुहिम को आने वाले दिनों में और तेज की जाएगी।