Punjab News: पंजाब सरकार ने 30 हज़ार से अधिक दुधारू पशुओं का किया बीमा

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Gurmeet Singh Khudian, Minister of Agriculture and Food Processing Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) ने आज बताया कि डेयरी विकास विभाग ने डेयरी फार्मिंग क्षेत्र को बढ़ावा देते हुये डेयरी पेशे से जुड़े किसानों को अहम वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने और उनकी रोज़ी- रोटी की रक्षा करने के लिए केवल एक साल के दौरान राज्य भर में 30,598 दुधारू पशुओं का बीमा करवा के मील का पत्थर स्थापित किया है।

Gurmeet Singh Khudian, Minister of Animal Husbandry, Dairy Development and Fisheries
Gurmeet Singh Khudian, Minister of Animal Husbandry, Dairy Development and Fisheries

यहाँ अपने दफ़्तर में विभाग के चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा करते हुये स. खुड्डियां ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के जोखिम प्रबंधन और पशुधन बीमा योजना अधिकतम 70,000 रुपए प्रति पशु क्लेम सीमा के साथ जनरल वर्ग के किसानों के लिए 1120 रुपए और अनुसूचित जाति/ पिछड़ी श्रेणी के किसानों के लिए 672 रुपए की सालाना प्रीमियम दरों की पेशकश करती है। उन्होंने बताया कि प्रभावित डेयरी किसानों को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करते हुये अब तक 1056 किसानों को 7.39 करोड़ रुपए बाँटे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार डेयरी किसानों की भलाई के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वह नौजवानों को डेयरी फार्मिंग के बारे सक्रियता से जागरूक करें और उनको विभागीय स्कीमों के बारे अवगत करवाएं जिससे ज़मीनी स्तर पर लोग इसका अधिकतम लाभ उठा सकें।

ये रहे मौजूद

पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि वित्तीय साल 2024-25 के दौरान 2 से 20 पशुओं वाले डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए 204 किसानों को 3 करोड़ रुपए बाँटे गए हैं। इसके इलावा 9150 बेरोज़गार नौजवानों को स्वै-रोज़गार के योग्य बनाने के लिए डेयरी प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि पशु पालकों को बीमा योजना के लाभों, क्लेम प्रक्रियाओं और पशु सेहत प्रबंधन के बारे शिक्षित करने के लिए 47 प्रांतीय और ज़िला स्तरीय सैमीनार और कैंप लगाए गए जिससे भागीदारी और विश्वास में बढ़ोतरी हुयी है। इस मीटिंग के दौरान डेयरी विकास विभाग के डायरैक्टर कुलदीप सिंह और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *