डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: Vigilance raids Akali leader Bikram Majithia House – पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब (Punjab) में अकाली दल के बड़े नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की है। इसके साथ विजीलैंस की टीम 25 अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
मजीठिया घर में
अमृतसर में बिक्रम सिंह मजीठिय़ा (Bikram Singh Majithia) के घर विजीलैंस की रेड के बाद उनकी पत्नी ने कहा है कि करीब 30 लोग अचानक उनके घर के बाहर आए और धक्के मारकर घर में घुस गए। वहीं पंजाब के 25 जगहों पर छापेमारी चल रही है।
विजीलैंस की दबिश जारी
फिलहाल अभी तक विजीलैंस की टीम ने कुछ नहीं बताया है। बिक्रम सिंह मजीठिया भी घर में मौजूद हैं। अभी तक ये क्लीयर नहीं हुआ है कि किस बात को लेकर विजीलैंस ने दबिश दी है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता बलतेज पन्नू ने बताया कि ये छापेमारी ड्रग्स को लेकर चल रही है। ज्यादा जानकारी विजीलैंस बता सकती है। लेकिन ये मसला ड्रग्स से जुड़ा हुआ है।