डेली संवाद, चंडीगढ़। War Against Drugs: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब में नशीले पदार्थों के पूरी तरह से खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘युद्ध नशों विरुद्ध” के 116वें दिन भी पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज 153 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 2.4 किलोग्राम अफीम और 28,890 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए
अब तक इस अभियान के 116 दिनों में कुल 19,185 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह विशेष राज्यव्यापी ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर पंजाब के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इस अभियान की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।\
545 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की
स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 102 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों की 200 से अधिक पुलिस टीमें राज्य भर में सक्रिय रहीं, जिन्होंने पूरे पंजाब में 533 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 104 FIR दर्ज की गईं और 545 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार ने नशा खत्म करने के लिए तीन स्तरीय रणनीति लागू की है, जिसमें प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) शामिल हैं। पंजाब पुलिस ने ‘डी-एडिक्शन’ अभियान के तहत 85 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार करवाने के लिए तैयार किया है।