डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Plane Crash: अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए एयर इंडिया (Air India) विमान हादसे में एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल दुर्घटना के बाद बरामद ब्लैक बॉक्स से डेटा सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया गया है।
जांच कर्मियों को मिला था ब्लैक बॉक्स
बता दे कि 12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए एयर इंडिया (Air India) विमान हादसे के बाद जांच कर्मियों को विमान का ब्लैक बॉक्स मिला था। इसकी जांच लगातार जारी है और हादसे से जुड़ी बातों को सामने लाने कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि फ्रंट ब्लैक बॉक्स (Black Box) से क्रैश प्रटेकशन मॉड्यूल (CPM) को 24 जून को सुरक्षित रूप से निकाला गया है और 25 जून को मेमोरी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक एक्सेस किया गया और इसका डेटा AAIB लैब में डाउनलोड किया गया है।
महत्वपूर्ण जानकारियां रिकॉर्ड
बता दे कि इस ब्लैक बॉक्स में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) शामिल हैं, जो दुर्घटना के वक्त की महत्वपूर्ण जानकारियां रिकॉर्ड करते हैं। दुर्घटना के दौरान ब्लैक बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे डेटा रिकवरी पर सवाल थे।
हालांकि, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) और मेमोरी मॉड्यूल को सुरक्षित रूप से निकालने में सफलता हासिल की। इन मॉड्यूल से आवश्यक डेटा डाउनलोड कर लिया गया है।