डेली संवाद, जालंधर। Holiday in Jalandhar Market News Update: पंजाब की सबसे बड़ी इलेक्ट्रानिक मार्केट आज से लेकर 29 जून तक बंद रहेगी। जालंधर की फगवाड़ा गेट एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली के सामान की दुकानें 26, 27, 28 एवं 29 जून को बंद रहेगी।
दुकानें चार दिनों के लिए बंद
फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन जालंधर (Jalandhar) के प्रधान अमित सहगल के मुताबिक बिजली की दुकानें चार दिनों के लिए बंद रहेगी। गर्मियों की छुट्टी के मद्देनजर एसोसिशन ने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
अमित सहगल के मुताबिक अब फगवाड़ा गेट में बिजली की दुकानें 29 जून के बाद खुलेगी। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी चार दिनों के लिए बाजार बंद रहेगा।