डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Weather: पंजाब के जालंधर में कई दिनों बाद आज बारिश हुई।पंजाब (Punjab) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दी थी, जिसके बाद पंजाब का मौसम बदल गया और लोगों ने राहत की सांस ली। इस बार समय से पहले मानसून ने पंजाब में एंट्री ले ली है। वहीं, बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
पंजाब में लगातार बदल छाए
कुछ दिनों से पंजाब (Punjab) में लगातार बदल छाए रहे और कई जिलों में जमकर बारिश हो रही थी। पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में बीते 2-3 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिससे कारण गुरुनगरी जलमग्न हो गई थी और इसी के चलते लोगों को भीषण गर्मी से भी छुटकारा मिला।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसी के साथ ही पिछले कई दिनों से पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में भी लगातार बादल छाए हुए थे लेकिन बारिश ना होने के कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आज सुबह लोगों को उमस और गर्मी से उस समय राहत मिली जब जिले में भारी बारिश हुई।
पूरा शहर हुआ जलमग्न
आज सुबह दिन चढ़ते ही काफी बदल छाए रहे। तभी करीब सुबह के 10 बजे भरी बारिश पड़नी शुरू हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं भारी बारिश के चलते लोगों की आवाजाही रुक गयी और दो पहियां वाहन थम से गए। लगातार दो घंटे हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया।
भारी बारिश के साथ ठंडी हवाएं
बता दे कि जालंधर और अमृतसर समेत कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ ठंडी हवाएं चली। बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है और लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बता दे कि बीते पिछले दिनों में गर्मी के चलते मौसम 46 डिग्री से पार कर गया था लेकिन अब मानसून के चलते 40 डिग्री के करीब आ गया है।