डेली संवाद, कनाडा। Jobs In Canada: भारत (India) के बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिनकी सपना कनाडा (Canada) में नौकरी करने का होता है। बता दे कि कनाडा (Canada) उन देशों में से एक है जो अपने नागरिकों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करता है।
कनाडा में बसना पंजाबियों का सपना
भारत में ऐसे कई छात्र है जो कनाडा (Canada) जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है और वहां एक अच्छी नौकरी हासिल कर सेटल हो जाते है। कनाडा में भारत मात्रा में पंजाबी रहते है। दरअसल कनाडा जाना और वहां पर बसना पंजाब के लोगों का एक सपना होता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
अभी हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें नौकरी के लिए अमेरिका (America) से कहीं बेहतर कनाडा (Canada) को माना गया है। बता दे कि हजारों भारतीय अमेरिका जैसे बड़े बड़े देशों में नौकरी करने जाते है लेकिन जारी हुई एक नई रिपोर्ट में अमेरिका (America) से कहीं बेहतर कनाडा (Canada) में नौकरी करना माना गया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने Work Trend Index 2025 नाम की एक रिपोर्ट में यूएस (US) की वर्किंग कंडीशन (Working Conditions) के बारे में बताया है। इसमें बताया गया है कि वर्कर्स किस तरह काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका (America) में 40% लोगों ने स्वीकार किया है कि उन्हें सुबह 6 बजे से ही काम करना शुरू करना पड़ रहा है।
छुट्टी वाले दिन भी मीटिंग अटेंड करनी पड़ती
इनमें से ज्यादातर लोग रात 10 बजे के बाद ही लॉग आउट कर पाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें छुट्टी वाले दिन या वीकेंड पर भी मीटिंग अटेंड करनी पड़ रही है। खैर अमेरिका (America) का तो इतना बुरा हाल है, लेकिन उसके पड़ोसी देश कनाडा (Canada) की क्या स्थिति है।
ग्लोबल HR सॉल्यूशन प्रोवाइडर Remote ने Global Life-Work Balance Index 2025 जारी किया है, जिसमें कनाडा में जॉब और जिंदगी के हालातों के बारे में बताया गया है। ‘ग्लोबल लाइफ-वर्क इंडेक्स’ में कनाडा (Canada) में जॉब करने और जिंदगी का आनंद लेने के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में से एक माना गया है।
इस इंडेक्स को तैयार करने के लिए 60 देशों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें कनाडा (Canada) को 7वां स्थान मिला है। वहीं अमेरिका (America) को 59वां स्थान मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है, “कनाडा की कंपनियां समय की पाबंदी और विश्वसनीयता को महत्व देती हैं।
यहां पर वर्कर्स आमतौर पर काम और पारिवारिक जीवन के बीच एक स्वस्थ अंतर बनाए रखते हैं।” कनाडा (Canada) में वर्कर्स को हर हफ्ते सिर्फ 35 घंटे काम करना पड़ता है। 17 पेड लीव मिलती है, जिसके लिए कोई पैसे नहीं काटे जाते। 55% सैलरी के साथ 55 हफ्तों का मैटरनिटी और पैरेंटल लीव दिया जाता है।