डेली संवाद, अहमदाबाद। Politics News: गुजरात की विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बोटाद से पार्टी के विधायक उमेश मकवाणा (MLA Umesh Makwana) ने बतौर विधानसभा में चीफ व्हिप और ज्वांइट सेक्रेटरी के तौर पर इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि कि वह पार्टी में कार्यकर्ता की हैसियत से रहेंगे।
पार्टी के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा- विधायक
अपनी विधायकी नहीं छोड़ेंगे। उमेश मकवाणा आप के पांच विधायकों में शामिल हैं। उमेश मकवाणा ने गांधीनगर में प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया है। मकवाणा ने आप छोड़ने का ऐलान अभी नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह विधायकी से इस्तीफज्ञ नहीं देंगे। गौरतलब हो कि दिल्ली में एक दिन पहले ही आप ने लुधियाना वेस्ट और गुजरात की विसावदर सीट पर जीत का जश्न मनाया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने एक चिट्ठी में लिखा है, “इस समय मेरी सामाजिक सेवाएं कम हो रही हैं, इसलिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पार्टी के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा।”