Punjab News: भारत भूषण आशू, MLA परगट सिंह और कुशलदीप ढिल्लों के इस्तीफे पर भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला

Daily Samvad
2 Min Read
Bharat Bhushan Ashu Pargat Singh Congress

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: कांग्रेस (Congress) के तीन नेताओं द्वारा दिए गए इस्तीफे पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का फैसला आ गया है। लुधियाना उप चुनाव (Ludhiana by Election) में हार के बाद कांग्रेस के तीन नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। इसमें लुधियाना (Ludhiana) के प्रत्याशी भारत भूषण आशू, जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह और कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेजा था।

इन तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा

लुधियाना (Ludhiana) में उप चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu)ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, तो वहीं गत दिवस दो और नेताओं ने भी इस्तीफे की घोषणा कर दी। जिनमें परगट सिंह (MLA Pargat Singh)और श्री कुशलदीप ढिल्लों के नाम शामिल हैं। अब इन नेताओं के इस्तीफों को लेकर कांग्रेस नेता भूपेश बाघेल का बयान सामने आया है।

bhupesh baghel
bhupesh baghel

तीनों इस्तीफ़े स्वीकार

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बाघेल ने एक टवीट के माध्यम से बताया है कि भारत भूषण आशु ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसी तरह परगट सिंह और कुशलदीप ढिल्लों ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है। तीनों इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए गए हैं।

Bhupesh Baghel Congress
Bhupesh Baghel Congress

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन तीनों नेताओं का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ साथ इनके निवर्तमान दायित्व में तीनों नेताओं की सेवा के लिए पार्टी उनका आभार व्यक्त करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *