डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: कांग्रेस (Congress) के तीन नेताओं द्वारा दिए गए इस्तीफे पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का फैसला आ गया है। लुधियाना उप चुनाव (Ludhiana by Election) में हार के बाद कांग्रेस के तीन नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। इसमें लुधियाना (Ludhiana) के प्रत्याशी भारत भूषण आशू, जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह और कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेजा था।
इन तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा
लुधियाना (Ludhiana) में उप चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu)ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, तो वहीं गत दिवस दो और नेताओं ने भी इस्तीफे की घोषणा कर दी। जिनमें परगट सिंह (MLA Pargat Singh)और श्री कुशलदीप ढिल्लों के नाम शामिल हैं। अब इन नेताओं के इस्तीफों को लेकर कांग्रेस नेता भूपेश बाघेल का बयान सामने आया है।
तीनों इस्तीफ़े स्वीकार
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बाघेल ने एक टवीट के माध्यम से बताया है कि भारत भूषण आशु ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसी तरह परगट सिंह और कुशलदीप ढिल्लों ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है। तीनों इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन तीनों नेताओं का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ साथ इनके निवर्तमान दायित्व में तीनों नेताओं की सेवा के लिए पार्टी उनका आभार व्यक्त करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।