डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीएम मान (Bhagwant Mann) द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग दी गई है।
नशा तस्करों के घरों को तोड़ा
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना (Ludhiana) में नशा तस्करों के घर पर कार्रवाई की गई है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नशा तस्करों के घरों को तोड़ा गया है। ये कार्रवाई नशा तस्करी में मां-बेटे के खिलाफ की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नशा तस्करों ने निगम की जगह पर अतिक्रमण किया हुआ था और नशे की कमाई से जायदाद बनाई थी। इस कारण आज पीला पंजा चलाकर बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया है।
NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज
नशा तस्करों पर सभी मामले NDPS एक्ट के तहत दर्ज हैं। नशा तस्करों में मां-बेटा और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। कुल तीन लोग शामिल हो, जो घोड़ा कॉलोनी में नशे का नेटवर्क चला रहे है। आरोपियों की पहचान विमला देवी, उसका बेटा गुरमीत और एक अन्य शेखर के रूप में हुई है।