डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अकाली नेता और पूर्व मंत्री व बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को विजिलेंस ने आज कोर्ट में पेश किया। इस दौरान विजिलेंस ने कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग की।
कोर्ट ने दी 7 दिन की रिमांड
वहीं मोहाली अदालत ने बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। बता दे कि पेशी के दौरान विजिलेंस द्वारा 12 दिन की रिमांड की मांग की गई थी जिसके लेकर कोर्ट में काफी बहस भी हुई। कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड दे दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी। यहां हम आपको बता दे कि बीते दिनों बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 540 करोड़ रुपए के ड्रग मनी केस में गिरफ्तार किया गया था। जिसे लेकर आज उनको कोर्ट में पेश किया गया था।