डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में उस समय हड़कंप मच गया जब नीले रंग के ड्रम में एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को प्लास्टिक के बैग में लपेटा गया था।
नीले रंग के ड्रम में मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) के शेरपुर इलाके में नीले रंग के ड्रम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव को प्लास्टिक के बैग में लपेटा गया था और व्यक्ति के पैर और गले में रस्सी बंधी हुई थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इलाके में जब बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस (Punjab Police) को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव पर चोटों के कई निशान
बताया जा रहा है कि शव पर चोटों के कई निशान हैं, लेकिन शव की हालत खराब है और पुलिस के अनुसार कई ड्रम बनाने वाली कंपनियों से भी पूछताछ की जाएगी क्योंकि लुधियाना (Ludhiana) में करीब 42 कंपनियां ये ड्रम बनाती हैं।