डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब के मानसा (Mansa) जिले के जेल में बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी पास्टर बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) से मोबाइल व नकदी बरामद हुई है। जिसके खिलाफ सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर थाना सदर में एक अलग से मामला दर्ज करते पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पास्टर बजिंदर से मोबाइल और नकदी बरामद
जानकारी के अनुसार एआईजी जेल पंजाब चंडीगढ़ राजीव अरोड़ा तथा सहायक जेल सुपरिटेंडेंट अनु मलिक की मौजूदगी में जेल के ब्लाक नंबर के सेल नंबर एक क तलाशी के दौरान पास्टर बजिंदर से एक टच मोबाइल फोन तथा 2500 रुपये नकदी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस शिकायत के आधार पर सहायक पुलिस सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर पुलिस चौकी ठुठिया वाली के एएसआई ओम प्रकाश ने उक्त कैदी पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ सदर थाना में अलग से मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पास्टर के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जेल में बंद पास्टर बजिंदर के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा। बता दें कि पास्टर बजिंदर सिंह एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में जिला जेल में बंद है।