डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बागवानी मंत्री, श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब सिविल सचिवालय में बागवानी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभाग की चल रही परियोजनाओं और विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
किसानों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के निर्देश दिए
बैठक के दौरान, बागवानी सचिव, श्री मोहम्मद तैय्यब ने मंत्री को विभाग की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के तहत हुई प्रगति से अवगत कराया। श्री तैय्यब ने मुख्य उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और जमीनी स्तर पर उनके कार्यान्वयन के बारे में जानकारी साझा की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
श्री भगत ने किसानों को सब्सिडी के पारदर्शी और समय पर वितरण की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि वे बिना किसी देरी के सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने बागवानी से संबंधित सभी पहलों को शीघ्र पूरा करने और जमीनी स्तर पर किसानों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के निर्देश भी दिए।
एक महत्वपूर्ण कदम
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बागवानी क्षेत्र को और मजबूत करने तथा किसानों के लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित करने हेतु लगातार काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि बागवानी को बढ़ावा देना, किसानों की आय बढ़ाने और राज्य में कृषि विविधीकरण लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री भगत ने विभाग को यह भी निर्देश दिया कि चल रही सभी प्रगति योजनाओं और परियोजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए।