Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अलकनंदा में गिरी बस, 11 लापता

Daily Samvad
2 Min Read
Uttarakhand Accident

डेली संवाद, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। Uttarakhand Accident News: Badrinath Highway Bus Accident Video Update – उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में बह गई है। बस में 19 लोग सवार थे। 11 से ज्यादा यात्री लापता हैं। कई लोगों के मरने की आशंका है। यह घटना घोलतीर में हुई है।

बद्रीनाथ धाम जा रही थी बस

बस के ड्राइवर सुमित ने बताया कि वह यात्रियों को केदारनाथ (Kedarnath Dham) से दर्शन कराकर बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) ले जा रहे थे। इस बीच रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में घोलतीर के पास एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे मिनी बस अलकनंदा (Alaknanda river) में जा गिरी। सुमित हरिद्वार के रहने वाले हैं। इन्हें भी गंभीर चोट आई है। इनका इलाज रुद्रप्रयाग अस्पताल में किया जा रहा है।

Uttarakhand Accident
Uttarakhand Accident

राहत और बचाव कार्य जारी

ट्रक की टक्कर से कुछ लोग बस से छिटक कर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया। अन्य लोगों की खोज भी की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और NDRF समेत स्थानीय पुलिस मौजूद है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 19 लोग सवार थे।

Uttarakhand Accident
Uttarakhand Accident

CM धामी अपडेट ले रहे

हादसे में CM पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा- रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर दुखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *