डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: मानसून के चलते कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जबकि कई राज्यों में अभी पूरी तरह से मानसून (Monsoon) एक्टिव नहीं हुआ है। मानसून से पहले प्री मानसून की वजह से देश के कई हिस्सों में उमस बढ़ गई है।
मूसलाधार बारिश से आफत
दूसरी तरफ, पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आफत आ गई है। केदारनाथ (Kedarnath Dham), बद्रीनाथ (Badrinath Dham)और गंगोत्री (Gangotri) में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड (Landslide) हुई है। इसके साथ ही, यूपी-बिहार में बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दो जिलों में बुधवार को बादल फटने की 4 घटनाएं हुईं। कुल्लू (Kullu)में जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में बादल फटा। इसके अलावा कांगड़ा जिले के धर्मशाला में बादल फटा। कांगड़ा के खनियारा में 6 और कुल्लू में सैंज के रैला बिहाल में 3 लोग लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
20 मजदूर बह गए
धर्मशाला (Dharamshala) में बादल फटने की घटना खनियारा में बिजली प्रोजेक्ट के पास हुई। इससे नदी में बाढ़ आ गई। प्रोजेक्ट में काम करने वाले 20 मजदूर बह गए। बाद में 2 के शव बरामद हुए। रेस्क्यू ऑपरेशन रात में भी चला।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इधर, राजस्थान (Rajasthan) में मानसून की बारिश जारी है। बांसवाड़ा में एक दिन में सबसे ज्यादा 8 इंच पारी गिरा। चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई। 4 झुलस गए। सभी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे।
यूपी के 45 जिलों में तेज बारिश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में जर्जर बिल्डिंग का हिस्सा ढहा। एक युवक की मौत हुई। यूपी (Uttar Pradesh) के 45 जिलों तेज बारिश जारी है। झांसी (Jhansi) में बिजली गिरने से बच्ची की मौत हुई, जबकि मुजफ्फरनगर में दो दिन पहले पानी में बहे 3 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ।