डेली संवाद, लुधियाना। Canada News: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रैवल एजेंटो द्वारा विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
कनाडा वर्क परमिट के नाम पर 37 लाख की ठगी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि कनाडा वर्क परमिट (Canada Work Permit) दिलाने के नाम पर एक युवक से 37 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़ित ध्रुव भारद्वाज निवासी तरसेम कॉलोनी, हैबोवाल ने बताया कि साल 2024 में उसने कनाडा (Canada) जाने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसी दौरान उसकी मुलाकात बलविंदर सिंह निवासी गुरु नानक एन्क्लेव, एसबीएस नगर से हुई, जिसने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह तय समय में उसका वीजा लगवा देगा। इसी के बदले उसने आरोपी को अलग-अलग किश्तों में कुल 37 लाख रुपए दे दिए।
पुलिस ने शुरू की जांच
पैसे देने के बाद लंबा समय बीत गया तो ना ही आरोपी ने युवक का वीजा लगवाया और ना ही उसके पैसे वापिस किए। आरोपी बहाने बनाकर टालता रहा और फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।