E-Passport: भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट, जानिए इससे आम लोगों को क्या होगा फायदा

Muskan Dogra
2 Min Read
E-Passport

डेली संवाद, नई दिल्ली। E-Passport: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट (Passport) सेवाओं को एडवांस और आसान बनाने के लिए देशभर में पासपोर्ट सेवा 2.0 की शुरुआत कर दी है। सरकार के इस कदम से आम लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

फ्रॉड की संभावनाएं लगभग न के बराबर

पासपोर्ट सेवा 2.0 के तहत सरकार ने नई टेक्नोलॉजी वाला ई-पासपोर्ट भी शुरू कर दिया है। ई-पासपोर्ट, परपंरागत पासपोर्ट की तुलना में काफी सिक्यॉर होंगे और इसके साथ फ्रॉड की संभावनाएं लगभग न के बराबर होंगी। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ई-पासपोर्ट एक एडवांस्ड और सिक्यॉर पासपोर्ट है, जो एक खास इलेक्ट्रॉनिक चिप के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इस चिप में आपकी सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि आदि के साथ-साथ आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे- फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फेस फोटो आदि स्टोर सुरक्षित रूप से स्टोर रहेगी। इस नए ई-पासपोर्ट से एयरपोर्ट पर यात्रियों की पहचान करना काफी आसान और तेज हो जाएगा।

आसानी से डिटेल्स रीड कर सकेंगे

एयरपोर्ट अधिकारी ई-पासपोर्ट के चिप को मशीन में लगाकर आसानी से आपकी सभी डिटेल्स को रीड कर सकेंगे। भारत के इस ई-पासपोर्ट की खास बात ये है कि इसे इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

ई-पासपोर्ट एक नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए लिहाज से काफी सिक्यॉर होंगे, जिसके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड करना काफी मुश्किल होगा। इतना ही नहीं, ई-पासपोर्ट का डुप्लीकेट या फर्जी कॉपी बनाना भी लगभग न के बराबर होगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *