डेली संवाद, बटाला। Firing In Batala Gangster Jaggu Bhagwanpuria Mother Murdered – पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर की मां और उसके सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरदासपुर (Gurdaspur) में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) की मां और बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। गैंगस्टर की मां हरजीत कौर (52) बॉडीगार्ड करणवीर सिंह(29) के साथ कार में कहीं जा रही थी।
गोलियां जग्गू की मां को भी लगीं
बटाला (Batala) में कादियां रोड पर बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। शुरुआती जांच में सामने आया कि निशाना करणवीर था। करणवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ गोलियां जग्गू (Jaggu Bhagwanpuria) की मां को भी लगीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरजीत को 6 और करणवीर को चार गोलियां लगीं। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रोधी गैंग से टकराव
लॉरेंस के विरोधी बंबीहा गैंग से जुड़े 3 गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली है। इनमें 2 गैंगस्टर हरियाणा के हैं। पुलिस इस घटना को आपसी गैंगवार से जोड़कर देख रही है, क्योंकि जग्गू पंजाब में लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। कई विरोधी गैंग से उसका टकराव रहा है।
जग्गू का सारा काम संभालता था करणवीर
हरियाणा के 2 कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा- सत श्री अकाल मेरे सच्चे वीर को, जो बटाला में करणवीर का कत्ल हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल बिल्ला मांगा, प्रभू दासूवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह जग्गू का सारा काम संभालता था। ये भगोड़ा व्यक्ति इसके हथियार और पैसे संभालता था।
गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला लिया
पोस्ट में आगे लिखा- आज हमने इसे मार कर अपने भाई गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला लिया। जबकि इसे पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेना देना नहीं था। पर आज हमने जायज हत्या की है और आगे से हमारा कोई भाई नाजायज मरता है, तो यह भुगतान के लिए तैयार रहें। जो भी हमारे बारे अन्य भी बोल हैं, वे भी तैयार रहें। वाहेगुरु महर करे।
सीसीटीवी में क्या दिख रहा
बटाला में कादियां रोड पर रात तकरीबन 9.07 बजे जग्गू की मां हरजीत कौर करणवीर के साथ स्कोर्पियो कार में मौजूद थी। ड्राइविंग सीट पर करणवीर मौजूद था, जबकि हरजीत साथ वाली सीट पर बैठी हुई थी। इसी दौरान दो युवक कार की ड्राइविंग सीट की तरफ आए और फायरिंग शुरू कर दी। लगातार फायरिंग की गई। फायरिंग करके युवक मौके से फरार हो गए।