डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) ने हाईटेंशन वायर के नीचे काटी गई अवैध कालोनी में कार्रवाई के नाम पर लगाए गए चेतावनी बोर्ड को फड़वा दिया गया, जबकि बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों को धमकाया गया है। अवैध कालोनी पर इस कार्रवाई से नाराज एक नेता ने बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों को बुरा भला तक कह डाला।
हाईटेंशन वायर के नीचे काटी अवैध कालोनी
सूत्र बताते हैं कि हाईटेंशन वायर के नीचे काटी गई उक्त अवैध कालोनी में एक नेता का हिस्सा है। जिससे नगर निगम (Municipal Corporation) के अफसर चाहकर भी बड़ी कार्ऱवाई नहीं कर पा रहे हैं। निगम के अफसर उक्त कालोनी पर बुलडोजर चलाना चाहते हैं, लेकिन कालोनाइजर के कहने पर नेता ने निगम अफसरों को धमकाया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में अवैध रूप से हाईटैंशन वायर के नीचे कालोनी काटी गई है। यह अवैध कालोनी किसी प्रापर्टी डीलर की बताई जा रही है। इस अवैध कालोनी को लेकर पिछले कई महीने से जालंधर से लेकर चंडीगढ़ तक शिकायतें हैं, लोकपाल ने निगम कमिश्नर से जवाब तलब किया है, लेकिन एक शक्तिशाली नेता की घुड़की के आगे अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
कालोनी में चेतावनी के बोर्ड लगाए
नगर निगम के अफसरों ने हिम्मत दिखाकर कालोनी में चेतावनी के बोर्ड लगाए, जिसे कालोनाइजरों के कारिंदों ने कुछ मिनटों बाद उखाड़ दिया। क्योंकि उक्त कालोनाइजर को एक नेता का खुला समर्थन प्राप्त है। सूत्र बताते हैं कि उक्त नेता ने निगम अफसरों को बोर्ड लगाए जाने पर बुरा भला भी कहा है। जिससे निगम अफसरों में नेता के खिलाफ गुस्सा भी है।
कालोनी में नेता का हिस्सा
नाम न छापने की शर्त पर निगम के अफसर ने बताया कि अवैध कालोनी पर लगातार कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है, लेकिन नेता के कारण कार्ऱवाई नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उक्त कालोनी में नेता का हिस्सा है। उधर, लोकपाल से जवाब तलब के बाद निगम अधिकारी फिर से कार्ऱवाई की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि इस बारे में जब नगर निगम के अफसरों से आधिकारिक बय़ान देने का कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया। निगम अफसरों के मुताबिक इस मामले में बड़े लोग इनवाल्व हैं, जिससे किसी भी तरह से आधिकारिक बयान नहीं दिया जा सकता। अगर उच्च अधिकारी इस अवैध कालोनी की जांच करवाएं तो सारा सच सामने आ जाएगा।