डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Hardeep Singh Mundian) ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सेक्टर 65/66 जंक्शन से लेकर सेक्टर 66-बी एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने के कार्य का निरीक्षण किया।
मामले की जांच करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान स मुंडिया ने पाया कि कार्य की गति धीमी है और कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा। इस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव को इस मामले की जांच करने और दोषियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि कागजों में कार्य की जो प्रगति दिखाई जा रही है, उसकी तुलना में जमीन पर बहुत कम काम हुआ है। इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप नहीं है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे इसके लिए विभाग का कोई अधिकारी या ठेकेदार जिम्मेदार हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ढिलाई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मुंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार जहां प्रदेश के सर्वांगीण और योजनाबद्ध विकास के लिए वचनबद्ध है, वहीं सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से साहिबजादा अजीत सिंह नगर प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होता शहर बन चुका है, जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट रिहायशी क्षेत्रों और कॉर्पोरेट दफ्तरों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गमाडा इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और वे स्वयं समय-समय पर यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते रहेंगे।