डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार ने लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है जिससे उनको काफी फायदा मिलने वाला है।
डिजिटल बनाने का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) आज मोहाली के आरटीओ कार्यालय और ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी आरटीओ कार्यालयों की सेवाओं को जल्द ही पूरी तरह डिजिटल बनाने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस पहल से लोगों को आरटीओ कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वे घर बैठे ही अपनी सभी आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन मंत्री भुल्लर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति आरटीओ से सेवाएं प्राप्त करने आए, उसे कोई परेशानी न हो।
लोगों को दी जाए पूरी जानकारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी के दस्तावेज अधूरे या किसी प्रकार की कमी हो तो उसे पूरी जानकारी दी जाए ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय न आना पड़े। उन्होंने कहा कि जो लोग वाहन कर या संबंधित टैक्स का भुगतान नहीं उनके खिलाफ चालान कार्रवाई तुरंत लागू की जाएगी।
घर बैठे मिलेगी सुविधाएं
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की योजना के तहत जल्द ही आरटीओ की सारी सेवाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे नागरिकों को घर बैठे लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, टैक्स भुगतान आदि की सुविधा मिलेगी।