Punjab News: विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करने में दी गई सहायता के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Muskan Dogra
3 Min Read
विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करने में दी गई सहायता के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले साधारण परिवारों से जुड़े विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास करने के लिए उन्हें आवश्यक लॉजिस्टिक और बुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) का हृदय से धन्यवाद किया।

सरकारी स्कूलों को लेकर नकारात्मक धारणाएं बदल रही

यहाँ म्युनिसिपल भवन में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए फाजिल्का से गुरशरण सोढ़ी ने कहा कि वह राज्य सरकार के सहयोग से जे ई ई एडवांस्ड और नीट दोनों परीक्षाओं में सफल हो सके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को लेकर बनी हुई नकारात्मक धारणाएँ तेजी से बदल रही हैं क्योंकि सरकार ने इन स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर शिक्षा का स्वरूप ही बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

अमृतसर से एक सेल्समैन की बेटी तमनप्रीत कौर ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसका परिवार आगे की पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकता था लेकिन सरकारी स्कूलों में दी जा रही उच्च स्तरीय शिक्षा ने उसके सपनों को साकार कर दिखाया। तमनप्रीत ने बताया कि उसने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है।

मुख्यमंत्री की सराहना

पठानकोट (Pathankot) से कामिनी शर्मा ने भी परीक्षा पास करने योग्य बनने में मिली सहायता के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। कामिनी ने कहा कि वह पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हो चुकी है, लेकिन आज उसे सीधे मुख्यमंत्री से बात करने का अवसर मिला है।

बिना किसी कोचिंग के पास की परीक्षा

लुधियाना (Ludhiana) से अनीशा ने कहा कि उसने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है और साथ ही वह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने हेतु एक दुकान पर भी काम कर रही है। उसने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का दिल से धन्यवाद किया।

MBBS की सीटें बढ़ाने की मांग

अमृतसर (Amritsar) से जैना पाहवा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उसने राज्य में एम बी बी एस की सीटें बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग भी की।

पट्टी से सिमरनप्रीत कौर ने प्रदेश में स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, जो प्रदेश की शिक्षा क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उसने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के सपनों को साकार करने में हरसंभव सहायता कर रहे हैं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *