Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नतीजों में किया शानदार प्रदर्शन

Mansi Jaiswal
1 Min Read
Students of St. Soldier College performed brilliantly in the university results

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा बीपी एड सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर के नतीजे घोषित किए गए। इस नतीजे में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी अमित कसवाना ने 80%, कंवलजीत कौर ने 78.3%, अभिषेक, सरिता ने 77.5%, जसपाल सिंह और रितिका रानी ने 76.7%, अमन ने 75.8%, रूपांशु, कपिल कुमार और नितेश कुमार ने 75%, मनप्रीत, पूजा ने 74.2% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता और विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *