डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है, जिसे चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पेट्रोलियम कंपनियों ने 28 जून को पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया है। आज जारी रेट के अनुसार इलाहाबाद में पेट्रोल रु1 और डीजल रु0.89 प्रति लीटर महंगा हो गया, जो सबसे बड़ा इजाफा है। वहीं, बहराइच और सोनभद्र जैसे शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई।
नई दिल्ली: पेट्रोल रु94.72, डीजल रु87.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल रु104.21, डीजल रु92.15
कोलकाता: पेट्रोल रु103.94, डीजल रु90.76
चेन्नई: पेट्रोल रु100.75, डीजल रु92.34
लखनऊ: पेट्रोल रु94.69, डीजल रु87.80
बेंगलुरु: पेट्रोल रु102.92, डीजल रु89.02
हैदराबाद: पेट्रोल रु107.46, डीजल रु95.70
जयपुर: पेट्रोल रु104.72, डीजल रु90.21
पुणे: पेट्रोल रु104.04, डीजल रु90.57
इंदौर: पेट्रोल रु106.48, डीजल रु91.88
पटना: पेट्रोल रु105.58, डीजल रु93.80