डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विजय सिंगला (Vijay Singla) को बड़ी राहत मिली है।
इस मामले में क्लीन चिट
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। यह मामला 2022 में मोहाली के फेज-8 थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें सरकारी ठेकों के आवंटन के बदले एक फीसदी कमीशन की मांग का आरोप लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने हाल ही में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता राजिंदर सिंह ने भी अदालत में बयान देकर क्लोजर रिपोर्ट से सहमति जताई है। अब मोहाली की एक अदालत 14 जुलाई को इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला लेगी।