डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर खुलेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखा गया है। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार सवारों ने तलवारों से काटा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए कुलदीप सिंह मुंडियां को कार सवारों ने तलवारों से काट डाला। हत्या के पीछे का कारण अभी तक अज्ञात है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। कुलदीप सिंह मुंडियां शुक्रवार की देर अपनी कार में फार्म हाउस से निकले थे। रास्ते में कार सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और कार से निकाल कर आरोपी तब तक उन्हें तलवार मारते रहे, जब तक कुलदीप सिंह की मौत नहीं हुई।
गांव मुंडियां के रहने वाले कुलदीप सिंह प्रापर्टी का कारोबार करते है। वह कुछ समय पहले कनाडा चले गए और पूरा परिवार भी वहीं था। कनाडा में कुछ समय बिताने के बाद वह वापिस लुधियाना आ गए और अकेले ही रहते थे।