डेली संवाद, मलेरकोटला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक महिला ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाएं है जिसके बाद गांव के लोगों में सरपंच को लेकर काफी रोष जताया जा रहा है।
सरपंच भेज रहा अश्लील वीडियो के लिंक
मिली जानकारी के मुताबिक मलेरकोटला (Malerkotla) से सटे गांव चूहने की एक महिला ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि सरपंच उसे अश्लील वीडियो के लिंक भेज रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके बाद भाजपा नेता गेजा राम ने एसएसपी कार्यालय के सामने लोगों को इकट्ठा किया और मामले की गहन जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर लोगों ने कहा कि वे न्याय की मांग करते हैं।
सरपंच ने आरोपों को नकारा
वहीं इस मौके पर जब सरपंच से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वे सभी झूठ बोल रहे हैं। उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।