RAW New Chief: पंजाब कैडर के IPS अधिकारी पराग जैन नए रॉ प्रमुख नियुक्त

Muskan Dogra
2 Min Read
New RAW Chief Parag Jain

डेली संवाद, चंडीगढ़। RAW New Chief: पंजाब (Punjab) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन (Parag Jain) को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। 1989 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी पराग जैन, रवि सिन्हा का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में प्रमुख भूमिका निभाई

वर्तमान में जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं, जिसने हाल ही में महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाकर पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) में प्रमुख भूमिका निभाई थी। पराग जैन को आतंकवाद विरोधी अभियानों और रणनीतिक खुफिया जानकारी का व्यापक अनुभव है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वे जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की रणनीतियों का भी हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वे चंडीगढ़ में एसएसपी और कनाडा और श्रीलंका में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर भी काम कर चुके हैं। 30 जून से वह भारत की सबसे संवेदनशील और शक्तिशाली खुफिया एजेंसी रॉ की कमान संभालेंगे।

पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस रिसर्च सेंटर ने पाकिस्तानी सेना के बारे में खुफिया जानकारी जुटाई थी। इन आतंकियों के बारे में मिली इस जानकारी की ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका थी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *