डेली संवाद, मुंबई। Shefali Jariwala: Kaanta Laga Girl actress Shefali Jariwala passed away – फिल्म नगर मुंबई से बुरी खबर है। खबर है कि लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया है। वह 42 साल की थीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
शुरूआती रिपोर्ट्स में उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक शेफाली (Shefali Jariwala) को उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी, तीन अन्य लोगों द्वारा मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सलमान खान के साथ काम किया
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) साल 2000 की शुरुआत में रीमिक्स वीडियो कांटा लगा से लोकप्रिय हो गईं थी। जिससे उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ का उपनाम मिला। बाद में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म मुझसे शादी करोगी में काम किया इसके साथ ही उन्होंने नच बलिए और बिग बास 13 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया।
मीका सिंह ने जताया शोक
शेफाली (Shefali Jariwala) के निधन पर शोक जताते हुए गायक मीका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि मैं बहुत ही ज्यादा दुखी, सदमे में और दिल में भारी महसूस कर रहा हूं। हमारी प्यारी स्टार और मेरी प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) हमें छोड़कर चली गईं।
कीकू शारदा ने दुख जताया
कॉमेडियन और अभिनेता कीकू शारदा ने शेफाली के निधन की खबर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह खबर चौंकाने वाली है। उनके साथ कुछ वेब सीरीज में काम किया, वह ऊर्जा से परिपूर्ण थी। जीवन जीने के उमंग से परिपूर्ण। हमेशा एक बड़ी चमकीली मुस्कान के साथ मिलती थी। आपकी याद आएगी शेफाली, आप बहुत ही खूबसूरत आत्मा थीं। आपकी आत्मा को शांति मिले।