डेली संवाद, प्रयागराज। Chandrashekhar Going To Kaushambi In Prayagraj: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar) को प्रयागराज (Prayagraj) में हाउस अरेस्ट किया गया है। हाउस अरेस्ट के बाद पार्टी कार्यकर्ता उग्र हो गए। करछना तहसील के हनुमानपुर मोरी से लेकर भड़ेवरा बाजार तक जमकर बवाल किया।
हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के 5000 समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। पुलिस की 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। बसों समेत 7 प्राइवेट गाड़ियों को भी तोड़ा गया है।
नागरिकों पर ईंट-पत्थर चलाए
भडेवरा बाजार में भीड़ ने आम नागरिकों पर ईंट-पत्थर चलाए। इससे मची भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चों समेत 15 लोग जख्मी हो गए हैं। कई दुकानों पर पथराव कर शीशे तोड़े गए हैं। दुकानदारों ने कहा कि सवर्ण समाज की दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।
पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बाद नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, करछना, घूरपुर, कौंधियारा, कीडगंज, बारा, मुट्ठीगंज थाने की फोर्स करछना पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हालात काबू करने के लिए पीएसी और आरएएफ को भी मौके पर बुलाया गया है। भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जलाकर मार डाला गया
आपको बता दें कि इसौटा गांव के रहने वाले देवीशंकर की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी। आरोप लगाया गया था कि उसे जलाकर मार डाला गया है।
तहसील प्रशासन ने मृतक के स्वजन को जमीन का पट्टा, सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इधर कुछ दिन पहले भीम आर्मी के स्थानीय नेताओं ने यह कहा कि मृतक के स्वजन को कोई सहायता नहीं दी गई है।