डेली संवाद, लखनऊ। IPS IAS Officers Transfer List: सरकार ने रविवार को 5 आईपीएस (IPS) और 8 आईएएस (IAS) अफसरों का तबादला कर दिया। IAS अफसरों में आलोक कुमार-3 भी शामिल हैं, जिन्हें 3 विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, ट्रांसफर होने वालों में 3 महिला IAS भी शामिल हैं। इसके साथ ही 15 पीसीएस (PCS) अफसरों का भी तबादला किया गया है।
सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन के एडीजी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने जो तबादले किए हैं, उसमें IPS में लखनऊ जोन के एडीजी, सहारनपुर के एसएसपी और पीएसी के एडीजी भी शामिल हैं। लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर को पुलिस भर्ती बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। उनका हाल ही में डीजी की रैंक पर प्रमोशन हुआ था। अभी तक पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी डीजीपी राजीव कृष्ण के पास थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पीएसी के एडीजी सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन का नया एडीजी बनाया गया है। वह लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, लखनऊ रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर पीटीसी सीतापुर भेजे गए आरके स्वर्णकार की वापसी हुई है, उन्हें पीएसी में एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सहारनपुर जिले का नया एसएसपी
सीआईडी में तैनात एसपी आशीष तिवारी को सहारनपुर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है। सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवान को प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले डीजीपी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
IAS अफसर के भी हुए ट्रांसफर
यूपी सरकार ने रविवार को 8 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिया। आलोक कुमार-3 का कद बढ़ाया गया है। उन्हें वर्तमान विभागों के साथ नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, प्रतीक्षारत चल रहे भवानी सिंह खंगारौत को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
सान्या छाबड़ा को राज्य पर्यटन विकास निगम के MD पद से हटाकर हरदोई का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। ईशा प्रिया को पर्यटन विभाग के विशेष सचिव पद के साथ राज्य पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।