डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Food Safety Team Raid News: खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की कड़ी के तहत खाद्य सुरक्षा टीम (Food Safety Team) जालंधर ने कमिश्नर खाद्य एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन दिलराज सिंह के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों के 7 नमूने एकत्रित किए।
मिट्ठू बस्ती और बस्ती शेख रोड पर सैंपल भरे
जालंधर (Jalandhar) के सहायक कमिश्नर खाद्य डॉ. हरजोत पाल सिंह की देख-रेख में खाद्य टीम ने मिट्ठू बस्ती और बस्ती शेख रोड क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य पदार्थों के 7 नमूने आगे की जांच के लिए एकत्रित किए गए, जिनमें खाद्य तेल, घी, चायपत्ती, कद्दू आदि शामिल है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस दौरान टीम ने खाद्य विक्रेताओं को उनकी वार्षिक आय के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाइसेंस प्राप्त करने के बारे में भी जागरूक किया। सहायक कमिश्नर ने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने के लिए यह निरीक्षण अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।