डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा (BJP Punjab) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके, करतारपुर, आदमपुर, अलावलपुर समेत अलग अलग इलाकों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सुशील रिंकू ने मत्था टेका और अरदास की।
जालंधर (Jalandhar) में काला संघिया रोड स्थित हजरत बाबा गुलाम जिलानी रहमत-तुला-आलिया नक्श बंद चिश्ती जी के सालाना मेला में पहुंचकर सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने मत्था टेका। गद्दी नशीन साईं विनोद शाह जी हंस ने रिंकू को सम्मानित किया। इसके अलावा जालंधर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बाबा रूलिआ शाह जी के सालाना मेला में रिंकू ने शिरकत की, मुख्य सेवादार दीपा हीर ने रिंकू को सम्मानित किया।
सुशील रिंकू का स्वागत
जालंधर वेस्ट हलके में स्थित रसीला नगर बस्ती दानिशमंदा में दरबार हजरत ख्वाजा बाबा पीर पठान शाह सिकंदर जी के सालाना मेला में सुशील रिंकू शिरकत की। यहां जै बाबा कालीवीर वेलफेयर सोसाइटी ने सुशील रिंकू का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जालंधर वेस्ट हलके के काला संघिया रोड स्थित बस्ती शेख में मां वैष्णों देवी धमा सभा और बाबा कांता जी द्वारा करवाए गए वार्षिक जागरण में सुशील रिंकू बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हाजिरी लगाई और माता के भवन में मत्था टेका।
सुशील रिंकू ने हिस्सा लिया
जालंधर वेस्ट हलके के बलदेव नगर बस्ती दानिशमंदा में दरबार ताले मोल यकीन हजरत बाबा दोश मोहम्मद प्रबंध कमेटी के सेवादार रविहंस द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सुशील रिंकू ने हिस्सा लिया।
अलावलपुर के मोहल्ला नवीपुर में महंत आशा रानी जी और महंत बिंदु जी की याद में आयोजित सालाना बरसी में सुशील रिंकू ने हाजिरी लगाई और महंतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य सेविका महंत दीपिका जी ने सुशील रिंकू का स्वागत किया।
रिंकू को सम्मानित किया
आदमपुर में समूह दरबार पंजपीर कमेटी द्वारा आयोजित सालाना जोड़ मेला में पूर्व सांसद सुशील रिंकू मुख्य मेहमान के रूप में हाजिरी लगाई। करतारपुर के मोहल्ला चंदन नगर में स्थित इच्छाधारी बाबा बोहड़ शाह दी के सालाना मेला में सुशील रिंकू ने हाजिरी लगाई। इस दौरान सेवादार हरविंदर सिंह बाबा जी ने रिंकू को सम्मानित किया।