Punjab News: पंजाब में ऑडी कार ने कई लोगों को कुचला, नशे की हालत में मिला ड्राइवर

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Speeding Audi car hit a Kulcha Chana cart captured on CCTV

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के भामीयां रोड स्थित जीके एस्टेट के बाहर रविवार सुबह एक AUDI कार ने 3-4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक कुलचे-चने की रेहड़ी लगाने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तत्काल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि ऑडी कार का ड्राइवर नशे की हालत में था।

The driver of the car was caught by the people in a drunken state.
The driver of the car was caught by the people in a drunken state.

ड्राइवर नशे की हालत में था

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से स्टेयरिंग अचानक घूम गया। जिससे कई लोग गाड़ी की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने इसके बाद कार चला रहे युवक को घेर लिया। वह नशे की हालत में था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वहां मौजूद लोगो ने उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लोगों ने बताया कि घटना के करीब 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही AUDI कार के ड्राइवर को एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में बैठाकर फरार हो गया।

Kulcha-Chana seller's goods scattered on the road after being hit by a car.
Kulcha-Chana seller’s goods scattered on the road after being hit by a car.

CCTV कब्जे में लेकर कर रहे जांच

एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना मिली है कि एक तेजरफ्तार AUDI कार ड्राइवर ने कई लोगों को कुचला है। पता चला है कि गाड़ी चंडीगढ़ की है। लोगों ने बताया कि कि एक रेहड़ी चालक और एक बुलेट बाइक सवार को कार से टक्कर लगी है।

हादसे में किसी की मौत हुई या नहीं इस बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी लेगें। कार का ड्राइवर फरार है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना की CCTV फूटेज मिल गई है। कार की पुलिस तलाशी ले रही है। कुछ कागजात व सामान मिला है जिसे कब्जे में लिया है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *