डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में दड़ा सट्टा खेलने वालों के खिलाफ राज्य पुलिस (Punjab Police) ने सख्ती दिखाते हुए अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कुल 6920 रुपए की नगदी भी बरामद की है।
सख्त कार्रवाई जारी
पहला मामला थाना जोधेवाल का है, जहां पुलिस ने गुरदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह मोहल्ला वालिया बिहार का रहने वाला है और दड़ा सट्टे की पर्चियां भर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 4920 रुपए नकद बरामद किए हैं। जांच अधिकारी थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा मामला थाना पीएयू इलाके का है, जहां पुलिस ने दो आरोपियों संजीव कुमार (निवासी ऋषि नगर) और नरेश कुमार (निवासी सलेम टाबरी) को पकड़ा है। उनके पास से 2000 रुपए की नकदी बरामद हुई है। जांच अधिकारी थानेदार हरचरण सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ भी गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कामों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।