डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में एक भारतीय युवती की लापता होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में 24 साल की एक भारतीय महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है।
आखिरी बार 20 जून को देखा गया
वहीं युवती की पहचान सिमरन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सिमरन को आखिरी बार 20 जून को भारत से न्यू जर्सी (New Jersey) आने के कुछ समय बाद देखा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन अमेरिका (America) में अपनी शादी के लिए आई थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
यह मामला तब सामने आया जब 25 जून को उसके अमेरिका (America) आने के पांच दिन बाद उसके लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। न्यू जर्सी (New Jersey) के लिंडनवॉल्ड पुलिस ने बताया कि उन्हें मिले CCTV फुटेज में सिमरन बार-बार अपना फोन देखती और किसी का इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है।
वहीं यह फुटेज उसकी गतिविधियों पर कई सवाल खड़े करता है। सिमरन की तलाश कर रहे अधिकारियों ने बताया कि वह अपनी अरेंज मैरिज के सिलसिले में अमेरिका आई थी। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी अब यह जांच कर रहे हैं कि क्या सिमरन का मुख्य मकसद अरेंज मैरिज के लिए न्यू जर्सी आना था या उसका कोई अन्य इरादा जैसे अमेरिका घूमना भी था।
अमेरिका में कोई भी रिश्तेदार नहीं
वहीं अधिकारियों ने बताया कि सिमरन का अमेरिका (America) में कोई भी रिश्तेदार नहीं है और न ही उसे अंग्रेजी बोलना आता था। सिमरन के पास एक इंटरनेशनल फोन था जो सिर्फ वाई-फाई से ही काम करता है। लिंडनवॉल्ड पुलिस के अनुसार फिलहाल कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो भारत में सिमरन के परिजनों के बारे में सटीक जानकारी दे सके।
पुलिस लगातार सिमरन की कर रही है और यहां के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक सिमरन के माथे के बाईं ओर एक छोटा सा निशान है। उसे आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, एक सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और छोटे हीरे जड़े झुमके पहने देखा गया था।