डेली संवाद, मुंबई। Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आई है।
पूरे दिन उपवास पर थी शेफाली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण रक्तचाप में तेजी से गिरावट और दिल का दौरा बताया गया है। बताया जा रहा है कि 27 जून को जिस रात शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत हुई, उस दिन उनके घर पर पूजा थी और वह पूरे दिन उपवास पर थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जब पूरे दिन उपवास रखने के बाद रात को खाना खाने गईं तो वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि शेफाली ने उस रात एंटी एजिंग इंजेक्शन (Anti-Aging Injection) भी लिया था। शेफाली को कई साल पहले एक डॉक्टर की सलाह पर यह दवा दी गई थी।
अचानक खराब हुई तबीयत
आपको बता दें कि 27 तारीख की रात को जब शेफाली की अचानक तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के वक्त घर में शेफाली के पति पराग त्यागी, मां और कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे।
फोरेंसिक टीम ने उनके घर से विभिन्न प्रकार की दवाइयां जब्त कीं, जिनमें एंटी-एजिंग शीशियां, विटामिन सप्लीमेंट्स और गैस्ट्रिक गोलियां शामिल थीं। दूसरी ओर, शेफाली जरीवाला मौत मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है।