डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सेंट्रल (Jalandhar Central) हलके के इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने वार्ड के ब्लाक प्रधान, पार्षद औऱ वार्ड इंचार्जों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य विकास कार्य को गति देने के लिए और उसका समय निर्धारण करना, इसके अलावा वार्ड में विकास कार्यो में आ रही समस्याओं के प्रति जानकारी हासिल करना था। इसके लिए नितिन कोहली की ओऱ से वार्ड स्तर पर बनाई गई ठोस कार्य योजना बनाई गई है।
वार्ड में लोगों को दिक्कत न हो
जालंधर (Jalandhar) सैंट्रल हलके के प्रभारी नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने कहा कि वार्ड में लोगों को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो। इसलिए आज एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ड स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए सबकी ड्यूटियां लगाईं गई कि हर नुमाइंदा अपने वार्ड का जायजा ले और विकास कार्यों में तेजी लाए। इसके अलावा वार्डों में आ रही कुछ समस्याओं का मौके पर हल भी किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझे जब से हलका इंचार्ज लगाया है तब से मेरा एक ही उद्देश्य है कि हलके में विकास कार्यों को पहल देना। उन्होंने आगे बताया कि मेरे और मेरी टीम की ओऱ से समय-समय पर हलके के ओहदेदारों और आम जनता के साथ बैठकें की जा रही हैं। इन बैठकों का सिर्फ सही उद्देश्य है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। अगर कुछ विकास कार्यो चल भी रहे हैं उन्हें निर्धारित समय से पहले पूरा करवाना है।
ये पार्षद रहे मौजूद
मीटिंग में वार्ड प्रधान में अशोक सभ्रवाल, मंजीत रावत, जतिन गुलाटी, राजीव गिल, मनीश शर्मा, हर्ष कुमार, पार्षदों में नवदीप कौर वार्ड 5, त्रिलोक सरां वार्ड 6, परवीन पहलवान वार्ड 7, अमरदीप संदल कीनू वार्ड 8, विक्की तुलसी वार्ड 9, बलबीर सिंह ढिल्लों वार्ड 10, करमजीत कौर वार्ड11, बलबीर सिंह टुट वार्ड 12, हरलीन कौर वार्ड19, मनमोहन राजू वार्ड 20, पिंदरजीत कौर वार्ड 21, लव रॉबिन वार्ड 22, गंगा देवी वार्ड 23, कार्तिक सहोता वार्ड 25, दीपक कुमार वार्ड 27, सोनू चड्ढा वार्ड 28, नरेश शर्मा वार्ड 29 , अजय चोपड़ा वार्ड 30, रविंदर बांसल वार्ड 64, परवीन वासन वार्ड 65, निखिल अरोड़ा वार्ड 66, गुरप्रीत कौर वार्ड67 , जतिन गुलाटी वार्ड 70, जगदीश राजा मौजूद थे।