डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) वेस्ट के विधायक तथा केबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बस्ती दानिशमंदा में आते वार्ड नं 53-54 तथा 58 का दौरा किया।
लोगों की समस्याएं सुनी
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ मुलाकात कर बातचीत की तथा उनकी की समस्याएं सुनी। मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने लोगों की कुछ समस्याओं का हल मौके पर ही कर दिया वहीं बाकी समस्याएं संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा कर उन्हें जल्दी हल करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आए तो उसकी बात को प्राथमिकता से सुनते हुए उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के साथ विनम्र व्यवहार करते हुए उनकी समस्या का मौके पर ही निदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में हर आम आदमी की बात को प्रमुखता से सुना जा रहा है तथा उस पर उचित कार्रवाई भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पारदर्शिता और व्यवस्था को सरल बनाया है।